Sunday, May 16, 2010

ख्वाब

ख्वाब ही हैं जो जिंदगी को जीना सिखा देते हैं
ख्वाब ही है जो मौत से भी लड़ना सिखा देते हैं
आप तो बस टूटे हुए ख्वाबों की बात करती हो
हम टूटे ख्वाब को भी,ख्वाब मे मुकम्मल बना देते हैं.
हम ख्वाब देखते हैं,पर हकीकत मे जिया करते हैं
ख्वाब को मंजिल नहीं रास्ता कहा करते हैं
आप ख्वाब देख कर ही ख्यालों मे खो जाते हो
हम ख्यालों को भी ख्वाब मे हकीकत बना देते हैं.
डॉ अ कीर्तिवर्धन
९९११३२३७३२

3 comments:

HBMedia said...

bahut khub...shandar

Ra said...

सुन्दर प्रस्तुति ...ख्वाब की सही परिभाषा और शक्ति को बताया है ...अच्छा लगा ....बधाई स्वीकारे ///अपनी उड़ान जारी रखे ..मंजिल जरूर मिलेगी मेरी शुभकामनाये आपके साथ है http://athaah.blogspot.com/

a.kirtivardhan said...

aapke saneh evm protsahan ke liye dhanyawad.