भ्रष्टाचार------
सारे देश में भ्रष्टाचार अब आम हो गया है,
दूध की रखवाली बिल्ली का काम हो गया है|
दूध पीने की फितरत,बिल्ली की पहले से थी,
रखवाली पर उसे बिठाना,संविधान हो गया है|
खाने लगी है बाड़ ही, जबसे खेत को,
फसलें उगाना अमन की,हलकान हो गया है|
वो ईमानदार हैं, इसमें संदेह नहीं किसी को,
चोरों को संरक्षण भी,उन्ही का काम हो गया है|
जिन लोगों ऩे लूटा, मेरे देश का धन और मान,
उन्ही को बचाना, सरदार का काम हो गया है|
Wednesday, August 24, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment